जानिए टाई को धोने के बेहतरीन तरीका
1 min read
नई दिल्ली : एक अच्छी सी टाई आपकी पर्सनेलिटी में चार-चांद लगा देती है। हो सकता है कि आपको टाई पहनने का बहुत शौक हो और आपके पास हर शर्ट पर पहनने के लिये एक अलग टाई हो। वैसे भी कार्पोरेट जगत में तो टाई से ही इज्जत होती है। पर तब क्या करें जब टाई गंदी हो जाए और आपको न पता हो कि उसे कैसे साफ किया जाए। टाई पर अगर तेल-मसाले वाला गहरा दाग लग गया हो, तो उसे साफ करने के कई तरीके हैं। कपड़े पर किसी भी प्रकार का दाग लगने से कपड़े की चमक चली जाती है। आइये जानते हैं टाई को धुलने का बेहतरीन तरीका।
तुरंत एक्शन लें- जैसे ही आपकी टाई पर कुछ गिर गया हो, उसे तुरंत ही साफ करें। ऐसा ना करने पर वह दाग और ज्यादा मजबूत हो जाएगा और उसे छुड़ाने में परेशानी होगी। भिगोएं- एक साफ कपड़ा लें और उसे गीला कर के टाई पर लगे दाग को आराम से छुड़ाएं। दाग को ज्यादा रगड़ कर ना साफ करें नहीं तो वह फैल जाएगा। बेबी पावडर- अगर टाई पर तेल का गहरा दाल लगा हुआ है, तो उस पर टेल्कम पावडर छिड़क कर कुछ घंटो के बाद उसे झाड़ लें। पावडर दाग को आराम से सोख लेगा, जिससे दाग फैल नहीं पाएगा।
कब सोडा या टॉनिक वॉटर- जब टाई पर दाग लग जाए तब आपको कब सोडा या टॉनिक वॉटर का प्रयोग करें। कोई कॉटन का कपड़ा लें और उसे टॉनिक वॉटर में भिगो कर दाग को आराम से साफ करें। अगर आपके पास कब सोडा या टॉनिक वॉटर नहीं है तो, पानी का भी प्रयोग कर सकते हैं। लॉन्ड्री- अगर टाई गहरे दाग की वजह से बहुत खराब हो गई है तो, उसे सीधे लॉन्ड्री में दें। एक स्पेशलिस्ट होने के नाते वे जानते हैं कि आपकी टाई किस तरह से साफ हो सकती है।